Saturday, 19 April 2014

Photos of Akshat Pari Pari Parinko for publishing in online portals



 जापानी फ़ूड प्रोडक्ट परिनको के विडियो में अक्षत सिंह की धूम 

                         -------------------------------------------------------------------------------
  जापानी स्नैक्स कंपनी सनको साइका ने बॉलीवुड स्टाइल में ' परी परी करी' गाने पर एक विडियो बनाया है। 
परिनको जापान में खूब बिकने वाली फ़ूड प्रोडक्ट है, अब उसका नया फ्लवर ' करी' लॉन्च हो रहा है।  २२ तारीख को जापान में करी डे के रूप में मनाया जाता है इसीलिए इसी तारीख को विडियो की शूटिंग भी मुम्बई के वृन्दावन स्टूडियो में किया गया। 
विडियो में बाल  कलाकार अक्षत सिंह ने परफॉर्म किया है, जो इससे पहले इंडिआस गोट टैलेंट और अमेरिकन टॉक शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चूका है। अक्षत के साथ और भी कई इंडियन चाइल्ड आर्टिस्टों ने काम किया है। 
  इंडियन ऑडियंस के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इसका गीत हिंदी में लिखा गया और गाना हिंदी में गवाया गया है। 
विडियो का कोरियोग्राफर  व  को- डायरेक्टर जैस्मिन ओझा  हैं और इंडिया की सप्तम फिल्म्स प्रोडक्शन ने विडियो को बनाया है।
-----------
संतोष साहू 

No comments:

Post a Comment