अर्जुमन मुग़ल ने एड वर्ल्ड में कमाल का नाम और काम किया है। जम्मू कि रहनेवाली अर्जुमन कुछ साल पहले मुम्बई आयी और फिल्मो में काम के लिए कोशिश किया पर अच्छा ऑफर नहीं मिला। बाद में अर्जुमन ने हिस्दुस्तान के सभी ब्रांड के लिए अड़ शूट किया और अबतक अर्जुमन ने २००० से ज्यादा अड़ भी कर लिया है।
अर्जुमन ने बताया की महेश भट्ट की फ़िल्म या रब में काम करके मैंने बहुत कुछ सिखा। इस फ़िल्म का निर्देशन हसनैन हैदराबादवाला कर रहे हैं। फ़िल्म के लिए अर्जुमन ने लुक टेस्ट भी दिया था जिसमे इन्होने उर्दू और अरबी बोला है। फ़िल्म ७ फ़रवरी को समस्त दुनिया में रिलीज़ होगी। विक्रम कुमार और एजाज़ ख़ान भी हैं।
No comments:
Post a Comment