राष्ट्रपति प्रनब मुख़र्जी ने जावेद अख्तर का लिखा और राजू सिंह का संगीत दिया सी आर पी एफ एंथम लांच किया
संगीतकार राजू सिंह ने सी आर पी एफ के ७५ वे साल पूरा करने पर उनके लिए सी आर पी एफ एंथम का संगीत दिया जिसे जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है। इस एंथम राष्ट्रपति प्रनब मुखेर्जी ने दिल्ली में लांच किया। राष्ट्रपति ने जावेद अख्तर और राजू सिंह को इस गीत को बनाने के लिए बधाई दी।
एंथम के दो वर्शन हैं - एक जिसमे गाना है और दूसरा मार्चिंग ट्यून है जिसे जावेद अली ने गाया है। ये तीसरा मौका है जहाँ जावेद अख्तर और राजू सिंह एंथम बनाने के लिए साथ में काम किया है।
एंथम क संगीत बड़ा सिंपल रखा है को समझ आये। ये एंथम हमारे सैनिकों को इंस्पायर और प्रोत्साहन करता है जो हमारे देश के लिए सेवा कर रहे हैं।
एंथम के बोल इस प्रकार है -
देश के हम हैं रक्षक ,जान भी दे दे बेशक़
देश की रक्षा में ,वीर जियाले हम हैं
शस्त्र सम्भाले हम हैं ,देश की रक्षा में
देश का कण कण ये जाने ,द्रोही भी दुश्मन भी माने
No comments:
Post a Comment